भाजपा सरकार में सभी लाभार्थियों के हाथ तक पंहुच रहा योजनाओं का लाभ। सोमवार को दिन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल बोले।इस दौरान लाभार्थियों को प्रसस्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया।
सोमवार को दिन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवनिया विशुन में संपन्न हुआ।इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भब्य तैयारी प्रधान प्रतिनिधि रामसहाय पांडेय के द्वारा किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी के विकास के गारंटी की गाड़ी का महिलाओं ने फूल माला से स्वागत किया। मुख्य अतिथि रामसेवक जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व फूल चढ़ाकर दीप जलाकर पुजन अर्चन किया।स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जायसवाल अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम को कराया,गांव में हुए विकास कार्य से गदगद प्रधान प्रतिनिधि रामसहाय पांडेय को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया। प्रधान को विकास कराने को लेकर प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गांव में सरकार से लाभ ले रहे लाभार्थियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक व मुख्य अतिथि रामसेवक जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन का हर सुबिधा सीधे लाभार्थियों के हाथ तक पंहुच रहा है। गांव में सड़क नाली, शौचालय स्वच्छ व साफ-सफाई बड़े पैमाने पर हो रहा है । संबोधन के बाद गांव के महिलाओं एवं पुरुषों को विकसित भारत के लिए संकल्प भी दिलाया गया।इस दौरान विभाग तमाम कर्मचारी समेत ग्रामीण उपस्थित रहे हैं ।