*चौकस सुरक्षा व्यवस्था में निकली शोभायात्रा*
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रम में जनसहभागिता बढ़ाने के निहितार्थ सीमाई कस्बा बढ़नी में श्रीराम दरबार की शोभा यात्रा बेहद श्रद्धा, सौम्यता के साथ निकाली गई।शोभा यात्रा में बच्चों, बुजुर्गो के साथ ही युवतियों में भारी उत्साह रहा,उनके जयकारों से सीमायी कस्बा गुंजायमान हो उठा।
उपनगर के श्रीराम जानकी मंदिर से आज पूर्वान्ह एक विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई,जिसमें बच्चों को सजाकर भगवान राम, लक्ष्मण, मां जानकी तथा हनुमान की झांकी बनाई गई। पूजन-अर्चन के उपरांत शुरू हुई शोभायात्रा वार्ड नं 9,रामजानकी मंदिर से निकलकर पोस्ट ऑफिस रोड, गोला बाजार, बढ़नी डिहवा, आजादनगर, बस स्टॉप,लोहियानगर होते हुए समय माता मंदिर पहुंची। वापसी में मुड़िला हनुमानगढ़ी, मुड़िला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यात्रा रामलीला मैदान पहुँची,जहां पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ ने आगामी 22 जनवरी को सभी घरों और मंदिर को सजाकर पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव मनाने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्याधाम में नवनिर्मित भव्य, नव्य राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।उक्त अवसर पर बढ़नी के सभी मंदिरों की साज-सज्जा, दीपोत्सव, संध्या भजन, भंडारा प्रसाद,अखंड मानस पाठ, हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्त्रोत, विजय महामन्त्र आदि किया जाय।इसके निहितार्थ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अनुषांगिक संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर पूजित अक्षत,चित्र और पत्रक का वितरण निरंतर कर रहे हैं। कस्बे में निकली भव्य शोभायात्रा में उमंग,उत्साह और श्रद्धा के साथ हजारों महिला, पुरुष, युवा और बच्चों ने नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। जिलासंघ चालक गोकुल गोयल ने कहा कि 22 जनवरी 2024 का दिन देश-विदेश में भी रहने वाले प्रत्येक हिन्दू जनमानस के लिए अनंत सौभाग्य का दिन होगा। वर्षो की प्रतीक्षा पूरी होगी और पूरे देश मे रामराज्य की शुरूआत होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीत कमलापुरी, चेयरमैन सुनील अग्रहरि, अजय जायसवाल, सचिन गोयल,राजकुमार सिंह (राजू शाही), साधना चौधरी, त्रियुगीनाथ अग्रहरी, मालती पाण्डेय, शिवानी पाण्डेय,गीता अग्रहरि,अनीता जायसवाल, दिलीप मद्धेशिया, सत्यप्रकाश धर द्विवेदी, धीरेंद्र त्रिपाठी, पूर्व सभासद राजकुमार अग्रहरि, संजय जायसवाल, संजय मित्तल,जुग्गीराम राही, सियाराम सिंह, बेचन यादव, शिवाजी, अजय प्रताप यादव, शौर्य मोहन गुप्ता, मनोज गोयलआदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इंडो-नेपाल के सीमाई कस्बा बढ़नी में निकली रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।ढेबरुआ थाना प्रभारी शशांक सिंह अपने दलबल के साथ बेहद सक्रियता से जुटे रहे।उन्होंने चप्पे चप्पे पर पिकेटिंग व निगरानी बनाए रखी।बढ़नी चौकी इंचार्ज सभाशंकर यादव भी कई दिन पूर्व से पैदल गस्त और वाहनों की सघन निगरानी कर रहे थे। रामजानकी मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा के निर्धारित रुट व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और एसएसबी के जवान छतों पर भी सक्रिय दिखे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर