बर्खास्त हुए शिक्षकों में इनसे होनी है वसूली:आरसी जारी-देखे वसूली, जारी आरसी का हाल

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

✍️👉 बर्खास्त हुए शिक्षकों में इनसे होनी है वसूली, आर सी जारी👇

◆जिले के सलेमपुर के सोहनाग रोड निवासी राम लखन से 63.86 लाख रुपये,
◆ठाकुरनगर वार्ड के राम भरोसे से 87.60 लाख रुपये,
◆सलाहाबाद वार्ड निवासी वीणा रानी से 72.69 लाख रुपये,
◆टीचर्स कालोनी के सुशील सिंह से 48.24 लाख रुपये,
◆ हरैया के आलोक से 11.90 लाख रुपये और गौरव से 10.37 लाख रुपये,
◆कपरीपार की स्वाति तिवारी से 37.65 लाख रुपये,
◆विराजमार के वेद प्रकाश तिवारी से 22.62 लाख रुपये,
◆बरडीहा के गुलाब चंद्र से 22.62 लाख रुपये,
◆बरसीपार के राजेश से 34.79 लाख रुपये वसूले जाने हैं।
◆ वहीं डुमवलिया के दीनानाथ तिवारी से 85.17 लाख रुपये,
◆बभनौली पांडेय के बृजानंद यादव से 54.15 लाख रुपये,
◆कसिली की रीता मिश्रा से 77.51 लाख रुपये, ◆बरसीपार की रेनुबाला से 63.86 लाख रुपये, ◆नोनापार की प्रियंका से 46.50 लाख रुपये,
◆रेवली के हरेंद्र यादव से 96 लाख रुपये, ◆मझवलिया के बृंदालाल गौतम से 54.42 लाख रुपये,
◆रंगौली के चंद्रभूषण यादव से 43.50 लाख रुपये, ◆बतरौली के सरोज यादव से 37.93 लाख रुपये, ◆भागलपुर के संजय कुमार से 68.50 लाख रुपये, ◆तिवारीपुर के अभिषेक तिवारी से 9.65 लाख रुपये की वसूली की जानी है। (देवरिया टाइम्स)

Leave a Comment