तस्करी के लिए इकठ्ठा रखे 65 बोरी सुखी मछली को एसएसबी ने किया जब्त

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*तस्करी के लिए इकठ्ठा रखे 65 बोरी सुखी मछली को एसएसबी ने किया जब्त*



कपिलवस्तु। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी के सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा की संयुक्त छापेमारी के दौरान तस्करी के लिए इकठ्ठा कर के रखे 65 बोरी सुखी मछली को जब्त किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए कमांडेंट 43वीं वाहिनी उज्ज्वल दत्ता ने बताया की सुचना प्राप्त हुआ कि माधवपुर गाँव में सुखी मछली की बड़ी खेप को तस्करी के लिए इकठ्ठा करके रखा गया है। सुचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी ककरहवा से सहायक कमांडेंट एमबी सिंह के नेतृतव में सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, मुख्य आरक्षी शशिभूषण राय, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्या आरक्षी शिवानन्द यादव, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी राकेश पाण्डेय, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, आरक्षी परमेश्वर मांझी, आरक्षी सुमन कुमार, आरक्षी रोहित सिंह सेंगर, आरक्षी मोहिंदर कुमार, आरक्षी दिलीप कुमार यादव, आरक्षी संदीप सिंह, आरक्षी अवधेश कुमार यादव, आरक्षी अकुला अजय, आरक्षी मंजुला और आरक्षी रीना तथा पुलिस चौकी ककरहवा से मुख्य आरक्षी तेज प्रकाश मौर्य और आरक्षी अनिल यादव के साथ बताये गए गुप्त स्थान पर पहुँचे।

संयुक्त दल द्वारा देखा गया कि भारत नेपाल सीमा के नजदीक माधवपुर गाँव के इकबाल, पुत्र- अब्दुल जलील तथा मकबुल पुत्र- अब्दुल जलील के खली पड़ी जमीन तथा उनके घर के पीछे बोरियो को धान की पुआल में छिपा कर रखा गया है। संयुक्त छापा दल द्वारा बोरियो को खोलकर देखा गया तो उसमे सुखी मछली पाया गया।

संयुक्त दल द्वारा सभी बोरियों को इकठ्ठा किया गया तो कुल 65 बोरी सूखी मछली बरामद हुआ। तत्पश्चात संयुक्त दल द्वारा बरामद 65 बोरी (60 क्विंटल) सूखी मछली को उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared