अयोध्या से आये पूजित अक्षत का जिले भर में हो रहा है वितरण

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*अयोध्या से आये पूजित अक्षत का जिले भर में हो रहा है वितरण*

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पूरे जिले में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा जनसंपर्क अभियान के तहत राम भक्त परिवारों में अयोध्या से आये पूजित अक्षत व राम मंदिर का चित्र प्रदान कर 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में आनंदोत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा है।वितरण कार्यक्रम में जिला संघचालक गोकुल गोयल , जिला प्रचारक विरेन्द्र ,जिला कार्यवाह शिवेन्द्र सिंह, अविनाश जायसवाल, मनोज शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, धनंजय रस्तोगी रणजीत चौधरी, विप्लव श्रीनेत, मयंक कुशवाहा व डॉ राजेश कुमार सिंह के अलावा सभी नगरपंचायतों , उपनगरों व गावों में टोली का गठन कर वितरण किया जा रहा है। जिससे प्रत्येक राम भक्त परिवारों में पूजित अक्षत पहुंच सके।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment