ग्राम पंचायत रघवापुर की ग्राम प्रधान गुड़िया देवी पर ग्रामीणों ने रातों – रात ट्रैक्टर से सड़क जुताई कराने का लगाया आरोप
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के ग्राम पंचायत रघवापुर की ग्राम प्रधान गुड़िया देवी पर ग्रामीणों ने रातों-रात ट्रैक्टर से सड़क की जुताई कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गुड़िया देवी , रोजगार सेवक , सचिव अरविन्द कुमार चौहान एवं तकनीकी सहायक पर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मिट्टी की सड़क की रातों-रात ट्रैक्टर से जुताई ग्राम प्रधान ने कराया है वह सड़क पूर्व प्रधान प्रत्याशी ने चुनावी दाव खेल कर विजयी होने के लिए कराया था लेकिन पूर्व प्रधान प्रत्याशी को जनता का समर्थन नही मिला वह चुनाव हार गए ।
ग्राम पंचायत की जनता ने गुड़िया देवी पर ईमानदारी एवं विश्वास जताते हुए अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाया था वही ग्राम प्रधान जो जनता द्वारा ईमानदार , विश्वासनीय की प्रतीक थी वही ग्राम प्रधान गुड़िया देवी विकास कार्यों के धन से अपनी जेब गर्म कर रही है और ग्राम पंचायत में बढ़-चढ़कर भ्रष्टाचार कर रही है । एक तरफ जहां दो साल पहले पूर्व प्रधान प्रत्याशी के द्वारा निर्मित सड़क की रात में जुताई कराकर सरकारी धन का बंदरबांट करने की तैयारी में है वही दूसरी तरफ पुराने वित्तीय वर्ष में जिस सड़क की पटाई जेसीबी मशीन से हुआ था और जेसीबी मशीन से सड़क पटाई की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसका संज्ञान तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी राज मंमल चौधरी ने सोशल मीडिया का संज्ञान लेकर मस्टर रोल को जीरों कर दिया था और भविष्य में फर्जी भुगतान पर रोक लगाया थी उसी साइड पर पुनः आनलाइन फर्जी मस्टर रोल पर 41 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है।
और मिट्टी पटाई के नाम पर लाखों रुपये की भुगतान कराने की तैयारी में जुटी है । धरातल पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं । ग्रामीणों ने इस प्रकरण की शिकायत तहसील दिवस समेत अन्य उच्च अधिकारियों से किया है और ग्राम प्रधान , सचिव , तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।