*विधायक के प्रयास से चार सड़कों का प्रस्ताव*
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के प्रस्ताव पर मंडी समिति से शोहरतगढ़, विधानसभा क्षेत्र में चार सड़कों के निर्माण का विवरण समिति द्वारा भेजा गया है।जिसका अनुमानित लागत 134.36 लाख रुपए है। जिसमें एक कार्य पूरा हो चुका है जबकि एक प्रगति पर है और दो का टेंडर होना है। राज्य सरकार में कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह द्वारा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के प्रस्ताव पर चार सड़कों के नवीन व मरम्मत कार्यों का विवरण भेजा गया है।
जिसका अनुमानित लागत 134.36 लाख रुपए है।जिसमें शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत सिसवा नौडिहवा मार्ग से इमलिया जनूबी तक 9.98 लाख रुपए की लागत के 600 मीटर मार्ग का निर्माण हो चुका है सिसवा नौडिहवा मार्ग पर रोमनदेई से खैरहनिया उर्फ बनरही तक 19.70 लाख रुपए की लागत के 1.20 किमी कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सेहुड़ी से पलिया सिसवा तक 48.53 लाख रुपए की लागत के एक किमी व खुनवा-शोहरतगढ़ मुख्य मार्ग से रमवापुर तिवारी तक 56.15 लाख रुपए की लागत के 800 मीटर का टेंडर होना है। इस संबंध
में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उक्त सड़कों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।अभी कई सड़कें और भी हैं स्वीकृति विभाग से शीघ्र ही मिलने वाली है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर