*डॉ संदीप दोबारा बने सी एच सी इटवा के अधीक्षक*
मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा डॉ संदीप द्विवेदी को दुबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा का अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
सीएचसी इटवा पर तैनात अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र चौधरी को यहां से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसन्तपुर का अधीक्षक बनाया गया है।जबकि बसन्तपुर के अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन का चार्ज छीनते हुए उन्हें वहीं पर पर चिकित्साधिकारी बना दिया गया है।मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ नरेंद्र कुमार बाजपेयी द्वारा पत्र के माध्यम से उपरोक्त फेरबदल की जानकारी दी गई है
डॉ संदीप द्विवेदी ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सीएचसी इटवा पर आने वाले मरीजों की बेहतर सेवा करने तथा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।उन्होंने इस अस्पताल पर कार्यरत सभी चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारियों से सेवाभाव से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करने का अनुरोध किया । साथ ही विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग टीम भावना से कार्य करें। कर्तब्य पालन में किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर।