*केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था सबसे अच्छा -विधायक*
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने शनिवार को विकास क्षेत्र बढ़नी के प्राथमिक विद्यालय बगही के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने कराया। जिसकी कुल लागत 15.14 लाख हैं।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में बेसिक शिक्षा हैं। शिक्षित समाज से ही राष्ट्रीय का विकास संभव है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के विकास के लिए गांव में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का कार्य किया। तहसील क्षेत्र में जहा भी भवन की समस्या थी उन जगहों पर सरकार के तरफ से भवन का निर्माण हो रहा हैं। विधायक ने कहा सरकार स्कूलों का कायाकल्प लगातार करवा रही हैं। अब किसी भी गांव जाने पर एक अच्छा विद्यालय दिख रहा हैं। जो स्कूल पूर्ववर्ती सरकार में जर्जर हुआ करती थी।
वह अब चमक रहे हैं। गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संसाधनो को तेजी से उपलब्ध कराया जा रहा हैं। प्रशिक्षित व योग्य शिक्षको की नियुक्ति करके बेहतर शिक्षा दिया जा रहा हैं। साथ ही शिक्षको को समय एमी पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा हैं।
शिक्षको का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि वह विद्यालय में नियमित उपस्थिति रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने करते हुए गांव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कौशल यादव, पारस पासवान, उस्मान, वंशराज, लल्लू लाल, दुर्गेश शुक्ला, जमीरउल्लाह, शाकिर अली, गोविंद यादव, सुरेंद्र शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर