प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है भारत

मोहम्मद अयूब-तहसील संवाददाता बांसी सिद्वार्थनगर

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है भारत*
मदरहवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य , अतिथि पूर्वमंत्री डॉ सतीश दिवेदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री सतीश दिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर करने के लिए भी एक कार्यक्रम की शुरुआत हुई है।


भारत वर्ष 2014 से पहले क्या था और वर्ष 2014 के बाद क्या परिवर्तन आया है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज भारत में चार करोड़ लोगों को आवास मिल चुके हैं, 55 लाख परिवारों को यूपी में आवास उपलब्ध कराए गए हैं। हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित देश बनाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 के बाद कितनी सरकारें रही और हर सरकार ने काम भी किया होगा। यही देश था और आय के संसाधन भी यही थे। भारत के बारे में लोगों की धारणा अब बदल चुकी है। हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, उज्जवला योजना का लाभ सभी को मिल रहा है। केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से देश के अंदर 12 करोड़ परिवारों को शौचालय मिले, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को सुविधा दी जा रही है। यूपी में करीब 10 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया है।



तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared