ससुराल जन से पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र देकर थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमवापुर की एक महिला ने थानाध्यक्ष रुधौली को शिकायत पत्र देकर ससुराल पक्ष पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुरूप उक्त महिला ने शिकायती पत्र में थानाध्यक्ष को अवगत कराया की उसके पति धर्मेंद्र उर्फ भाटू पुत्र शिवदास व नंद साधना उर्फ मुरैला पति अज्ञात व सास मालती सहित रिश्तेदार रीता पति अज्ञात द्वारा महिला को आए दिन मारते पीटते रहते हैं। शिकायत पत्र में महिला द्वारा मारपीट का कारण ₹100000 व मोटरसाइकिल हेतु प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है। महिला ने बताया कि उसके पति की पूर्ववत में ही दो शादियां हो चुकी हैं बच्चा ना होने के कारण दोनों पत्नियों को छोड़कर तीसरी शादी उक्त महिला के साथ की अपितु चार वर्ष शादी के बीतने के बाद भी महिला के कोई संतान न होने के कारण व मांग के अनुरूप दहेज न मिलने के कारण महिला को आए दिन लात घुसो एवं डंडों से मारते पीटते हैं।
उक्त महिला ने शिकायती पत्र में थानाध्यक्ष से अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की मांग की है। पूरे मामले में थानाध्यक्ष रुधौली दिनेश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांच के पश्चात तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।