दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ की टीम रही विजेता

मोहम्मद अयूब-तहसील संवाददाता बांसी सिद्वार्थनगर

दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ की टीम रही विजेता।



43 वीं वाहिनी एसएसबी सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ के टीम ने दर्ज की जीत।
शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा चौकी खुनुवा के कार्यक्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी परिसर में दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ की टीम विजेता रही Iयह जानकारी 43वीं वाहिनी कमांडिंग अधिकारी आर के डोगरा ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाये गए अभियान खेलो इंडिया तथा मिट्टी से लगाव को बढ़ावा देने हेतु 43वीं वाहिनी द्वारा मिट्टी से जुड़ी खेल कार्यक्रम काआयोजन किया जाता रहा है ।

जिसका मुख्य उदेश्य इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति बढ़ावा देना है तथा अवसर प्रदान कर सीमाई क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को बेहतर करना है I इसी उदेश्य से 43वी वाहिनी द्वारा बृहस्पतिवार से शुरू हुए दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । उक्त कबड्डी प्रतियोगिता में सीमाई क्षेत्र के ककरहवा, रमवापुर तिवारी, धनौरा, लोहटी, कोटिया, चरिगवा, शोहरतगढ़, चंदई आदि गांवों के कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग लिया ।

इन दलों में अपर प्राइमरी स्कुल, ककरहवा और शिव पति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ की टीम के खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन कर फ़ाइनल तक पहुंची । फ़ाइनल मैच में ककरहवा टीम के तरफ से अमरनाथ (कप्तान), उनेश, विकास, विशाल,आकाश अभय और आशीष तथा शिव पति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ टीम के तरफ से विजय प्रताप गुप्ता (कप्तान), रुपेश पाल, अजरुद्दीन, योगेश कुमार, सुजीत यादव और गौरव पांडेय खिलाडियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया जिसमें शिवपति इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ की टीम ने ककरहवा को 34-29 अंक से हराया I इस प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता रहे टीमों को ट्राफी, मैडल और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा ।


इस प्रतियोगिता के दौरान 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सशस्त्र सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी सहायक कमांडेंट राजपाल, अखिलेश कुमार सहायक कमान्डेंट, निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह, आरक्षी सागर व अन्य कार्मिकों के साथ साथ एचपी यादव खेल प्रशिक्षक, शोहरतगढ़ एवं रमवापुर तिवारी लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक छात्र और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे I



तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment