क्षेत्रीय प्रबंधक ने लाभार्थी को दिया दो लाख का चेक

मोहम्मद अयूब-तहसील संवाददाता बांसी सिद्वार्थनगर

*क्षेत्रीय प्रबंधक ने लाभार्थी को दिया दो लाख का चेक*

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ शुक्रवार कोक्षेत्रिय प्रबंधक एसबीआई राहुल रंजन व शाखा प्रबंधक बृजेश गोस्वामी ने ग्राम पंचायत जम्हिरिया निवासी मृतक बीमाधारक अनीता के पति प्रिंस को दो लाख रूपये का चेक दिया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि यह केंद्र सरकार की बहुत महत्वकांक्षी योजना है।हमारे बैक के शाखा के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है

शाखा प्रबंधक बृजेश गोस्वामी ने कहा कि एसबीआई शाखा से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व अटल पेंशन योजना का लाभ अवश्य उठाएं। जीवन ज्योति बीमा योजना 18 वर्ष से 55 वर्ष के उम्र के लाभार्थी बीमा करा सकते है।इस योजना से दिव्यांग को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है। बीमाधारक को मात्र चार सौ छत्तीस रूपये वार्षिक जमा करना है।खाता धारक की मृत्यु के बाद उसके स्वजन व उत्तराधिकारी को दो लाख रूपये का चेक दिया जाएगा।इसी प्रकार 18 से 40 वर्ष उम्र के बीमाधारक अटल पेशन योजना के माध्यम साठ साल के बाद उन्हें हर वर्ष आजीवन पेंशन मिलता रहेगा।

केंद्र व प्रदेश सरकार इन योजनाओं को प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।इस योजना के माध्यम से बीमाधारक कम पैसे में अधिक लाभ ले सकता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों के एजेंट विभिन्न प्रकार के लाभ का लालच देकर गरीबों की जमा पूंजी निवेश कराकर फरार हो जाते है या दिवालिया घोषित कर दिए जाते है। इससे सावधान रहने की जरूरत है एसबीआई पूरे विश्व में प्रचलन है।इस दौरान पीयुष मौर्या, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, महेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

लोकसभा निर्वाचन में विभिन्न कार्यों के त्वरित एवं कुशलतापूर्वक निस्तारण हेतु प्रभारी नियुक्त



तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared