संदिग्ध परिस्थिति में थाना परिसर में हेड कांस्टेबल का फंदे से लटकता मिला शव-breaking News up Siddharthnagar

मोहम्मद अयूब-तहसील संवाददाता बांसी सिद्वार्थनगर

*संदिग्ध परिस्थिति में थाना परिसर में हेड कांस्टेबल का फंदे से लटकता मिला शव*
शुक्रवार को सुबह लगभग 4 बजे के आसपास में राधेश्याम 45 वर्ष का सोलर लाइट में गमछा से लटकता हुआ हेड कांस्टेबल राधेश्याम का शव मिला । जिसके बाद से पुलिस विभाग में खलबली मच गई और तत्काल उच्च अधिकारी को सूचना दिया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार और सदर क्षेत्राधिकारी पहुंचे और नियमानुसार शव को उतरवा कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उसका बाजार में ले जाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक हेड कांस्टेबल राधेश्याम जिला गोरखपुर के खोराबर थाने के बहमापुर जर्दा के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक राधेश्याम हेड कांस्टेबल रात्रि गस्त की ड्यूटी लगी थी सेमरहना गांव में और सुबह 4 बजे लगभग आते है। और बताया जा रहा है कि फंदा लगाकर आत्मदाह कर लेते है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हेड कांस्टेबल राधेश्याम के पत्नी सहित दो बेटा है। जिसका नाम सानू 17 वर्ष है और एक का आयुष 18 वर्ष है। हालाकि अभी आत्मदाह का कारण स्पष्ट नही हो पाया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे और नियमानुसार शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है और इस घटना को लेकर पुलिस कर्मियों में शोक छा गया।



तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared