*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन*
भाजपा मंडल अध्यक्ष दिवाकर मिश्र की अध्यक्षता में घोसियारी क्षेत्र की कपियवा ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी देने के अलावा योजनाओं से वंचित पात्रों का ऑनलाइन भी कराया गया।
बिकास खण्ड खेसरहा अंतर्गत ग्राम पंचायत कपियवा धमौरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजयकांत चतुर्वेदी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों कि जानकारी दिया लाभ से वंचित पात्रों को तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के गांवों के विकास गरीबों को खाद्यान्न, मकान, शुद्ध पेयजल, गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड कि सुविधा मुहैया करने का कार्य जिम्मेदारी से कर रही है।
योजनाओं के लाभ से कोई वंचित न रहे इसके लिए संकल्प यात्रा के दौरान मौजूद अधिकारियों द्वारा गाँव में छूटे पात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्य कर रही है। मंडल अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में हम सभी को सहयोग करने का संकल्प लेना होगा।
कार्यक्रम में बैंक, समाजकल्याण, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग आदि के बैनर तले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों का सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपस्थित लोगों ने वर्ष 2047 तक भारत की एकता, अखण्डता को मजबूत बनाने व देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।
इस दौरान मंडल महामंत्री प्रिंस पाण्डेय, सहित शिव स्नेही गौड़, चंदन पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष किसनाथ मिश्र, सेक्टर संयोजक सूरज लाल चौधरी बूथ अध्यक्ष रामानंद चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ बबलू मिश्र, पवनकुमार मिश्र, ग्राम विकास अधिकारी शुभम मणि त्रिपाठी के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर