*एस एस बी और कस्टम पुलिस ने अबैध रूप से रखे 93 बोरी यूरिया पकड़ा*
शोहरतगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ रामनगर के टोला मटियरिया में अबैध रूप से रखे गये तीन घरो से 93 बोरी यूरिया खाद को पुलिस, एस एस बी और कस्टम की टीम ने पकड कर जब्त किया।
गुरुवार को एस एस बी कैम्प बजहा, पुलिस चौकी बजहा व कस्टम खुनुवां की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन घरों से अवैध रूप से डंप किए 93 बोरी यूरिया खाद को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा के नो मेंस से सटे स्थित मटियरिया गांव तस्करी के लिए काफी मुफीद और चर्चित है। तस्कर दिन भर सीमावर्ती क्षेत्र के कस्बा व शहरों से चीनी, खाद, चावल,रडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सामान लाकर इन्ही सीमाई गांव में रखते हैं और शाम होते ही डंप किए सामानों को सीमा पार नेपाल पहुंचा देते हैं।
जिससे इनको मोटी कमाई होती है। इसी कड़ी में तड़के सुबह तस्करी के जरिए सीमा पार ले जाए जाने के लिए रखी यूरिया खाद की सूचना पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर जोगिन्दर मल्लाह पुत्र मूसे लाल के वहां से 33 बोरी यूरिया व दो मोटरसाइकिल, शिव पूजन पुत्र सालिक के वहां से 20बोरी यूरिया, व राम प्रकाश यादव उर्फ छोटू के घर से 40 बोरी यूरिया खाद बरामद किया है।
बरामद यूरिया और मोटरसाइकिल को कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही कर खुनुवां कस्टम विभाग को सुपुर्द करने की कार्यवाही किया गया। टीम में एस एस बी कैम्प बजहा के इंस्पेक्टर कैलाश डान मय जवान, खुनुवां कस्टम इंस्पेक्टर अक्षय यादव, बजहा चौकी इंचार्ज राम कुमार राजभर, कांस्टेबल अभिनव कुमार, सतीश कुमार शामिल रहे।
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर