लक्ष्मीपुर विकास खंड में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी विकास की गारंटी की गाड़ी सूरपार व राजमंदिर खुर्द में बुधवार को दिन में पंहुचा।
लक्ष्मीपुर नोडल अधिकारी बीईओ सुदामा प्रसाद की देख रेख में विकसित भारत सकल्प यात्रा का कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामसेवक जायसवाल व विधायक प्रतिनिधि वतौर चन्द्र प्रकाश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।
स्कूल के छात्राओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वागत गीत के प्रस्तुति से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी भी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर दिया गया।
इस अवसर प्रधान आजाद अली, रोजगार सेवक मकसूद,ग्राम विकास अधिकारी शिवसागर पांडेय,एपीओ आभा दूबे,एडीओ आईएसबी अनुरोध कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।