ग्राम पंचायत गजहड़ा व महमूदवा ग्रांट में दी योजनाओं की जानकारी: विकसित भारत संकल्प यात्रा

मोहम्मद अयूब-तहसील संवाददाता बांसी

*ग्राम पंचायत गजहड़ा व महमूदवा ग्रांट में दी योजनाओं की जानकारी*

शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत गजहड़ा व महमुदवा ग्रांट में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान में ग्रामीण संवाद व लाभार्थी परक योजनाओं की पहुँच व प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य मोदी एवं योगी सरकार कर रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की दिशा में उठाया गया एक बेहतरीन कदम है।

हर घर नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। सहारा श्री सुब्रत राय की घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियों की बदौलत ही उनके बेटों द्वारा मुखाग्नि दी गयी, इसलिए शिक्षा के स्तर को बड़ा करना होगा और बेटियों को भी आगे बढ़ाना होगा।

साथ ही उन्होंने जनपद के शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही अयोध्या के भव्य रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के साथ भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भी अपनी बात कही।वहीं कार्यक्रम में नागरिकों को नमो एप डाउनलोड कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, हर घर नल से जल, उज्जवला योजना, ग्राम / शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया था। स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

कर्मचारियो ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं को आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी परागराम यादव ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य मोदी एवं योगी सरकार कर रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की दिशा में उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। हर घर नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

सहारा श्री सुब्रत राय की घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियों की बदौलत ही उनके बेटों द्वारा मुखाग्नि दी गयी, इसलिए शिक्षा के स्तर को बड़ा करना होगा और बेटियों को भी आगे बढ़ाना होगा। साथ ही उन्होंने जनपद के शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही अयोध्या के भव्य रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के साथ भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भी अपनी बात कही।
मेरी जुबानी के तहत लोगों ने लाभ पाए योजनाओं की जानकारी देते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सरकार द्वारा चलाई गयी प्रचार वाहन ने चलचित्र के माध्यम से लोगों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रतिनिधि यार मोहम्मद ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय , परागराम यादव,ग्राम प्रधान सैकुल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यार मोहम्मद, पूर्व ग्राम प्रधान सदानंद उपाध्याय,सचिव अजय भारतीया, लवकुश मिश्रा, अमरनाथ श्रीवास्तव, समाजसेवी मोहम्मद उमर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महथा मोहम्मद आसिम उर्फ नैय्यर, पप्पू गुप्ता, रोजगार सेवा के विजय दुबे,शिवनारायन साहनी, अमर सहाय उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, संतोष शुक्ला, सर्वजीत शर्मा, संदीप सिंह, डॉक्टर रामविलास ,डॉक्टर अर्चना, सीएचओ दीपशिखा वर्मा, स्मिता राज, वसुंधरा चौधरी ,मंजू भारती, गीता विश्वकर्मा, पंचायत सहायक सुमन, गीता देवी, आदि लोग मौजूद रहें। इसी तरह विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत महमुदवा ग्रांट में एडीओ पंचायत मोहन लाल की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वन्दना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को ग्राम प्रधान सेराज अहमद, प्रधान प्रतिनिधि महमुदवा ग्रांट अबरार अहमद,एडीओ पंचायत मोहन लाल, सचिव कुमारी मिथिलेश, सचिव राम सिंह आदि ने कार्यक्रम में आये लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विभाग के साथ केन्द्र और प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान सेराज अहमद, एडीओ पंचायत मोहन लाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबरार अहमद, सचिव कुमारी मिथिलेश, राम सिंह,बीसी अरुण उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार, मंजू भारती, रामजीत,खुशबू, अंजलि, बैशाली उपाध्याय, डॉ रामविलास,निशा, शकीरा खातून,मजीदा खातून, शकीला, प्रेमलता, गीता,सुराती,पूनम, शकुन्तला, सुकलावती, गीता देवी, अनुराधा, इंदुमती ,भाग्यश्री, राधेश्याम, रमेश चंद्र, देवचंद, अनुप त्रिपाठी क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।



तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment