22 जनवरी को फिर से पूरा देश पूरे उत्साह के साथ में मनाएंगे दीपावली:सतीश द्विवेदी

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*22 जनवरी को फिर से पूरा देश पूरे उत्साह के साथ में मनाएंगे दीपावली:सतीश द्विवेदी*

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डा.सतीश दिवेदी ने कहा कि 22 जनवरी को देश में फिर से एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाई जाएगी,और अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का स्थापित किया जायेगा।


उन्होने कहा कि 500 साल की प्रतिक्षा के बाद यह सुअवसर आने वाला है,22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उदघाटन करेंगे।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है,भारतीय जनता पार्टी जो वायदा करती है, वह पूरा करके दिखाती है।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए बहुत ही बड़ा ज्वलंत समस्या था,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत एक झटके में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट गया।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है,पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है,22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 500 वर्षो की प्रतिक्षा के बाद राम लला विराजमान होंगे,इस दिन पूरा देश फिर से पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाएगा।



व्यूरो रिपोर्ट- अजय उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment