*रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु निकली शोभायात्रा,घर-घर बांटे पूजित अक्षत*
नगर पंचायत बढ़नी में राममंदिर अयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ गत एक जनवरी से किया गया,जो आज भी जारी रहा।पूजित अक्षत, राममंदिर का चित्र और पत्रक को घर-घर पहुंचाने के लिए 1 से 15 जनवरी तक चलने वाले अभियान मे संघ के स्वयंसेवक,भाजपा कार्यकर्ता तथा अन्य जन सक्रियता से लगे हुए हैं।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा संबंधी उक्त जनजागरण अभियान की शुरुआत रामजानकी मंदिर में गत दिवस अक्षत का पूजन करके किया गया,जिसमें बढ़नी नगर के अभियान प्रमुख विनीत कमलापुरी, अजय जायसवाल, रमेश मौर्य, धर्मेंद्र मिश्र, संजय अग्रहरि, आलोक मद्धेशिया आदि रहे। पूजन के साथ ही जनसहभागिता बढ़ाने के निहितार्थ पूजित अक्षत, राममंदिर का चित्र और संबंधित पत्रक का वितरण आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
रिपोर्ट- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर