*आपसी भाई चारा से खेले खेल,नित नई ऊंचाईयां छुए:- श्याम धनी राही*
ग्रामीण क्षेत्र में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करा कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को भी खेलने का अवसर देना है इन्ही खिलाड़ियों में से अच्छे खिलाड़ियों को खोजने का अवसर मिलता है ऐसे खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है। ग्रामीण क्षेत्र के लडको खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है खेल में हार जीत होता रहता है आप लोग आपसी भाई चारा से खेले और नित नई ऊंचाइयों को छुए।
उक्त बातें सदर विधायक श्याम धनी राही ने आज भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेई कैनवेस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहे।
श्री राही ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है आप लोग खूब पढ़े और पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी रुचि रखे जिसको जिस खेल से लगाव हो वह उसी तरफ पूरी मेहनत करे।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।आज जेडीस क्रिकेट क्लब कपिलवस्तु व अमीत क्रिकेट तिलकपुर के बीच खेला गया।जिसमें टास जीतकर कपिलवस्तु के कैप्टन ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया।तिलकपुर खिलाड़ियों ने बैटिंग करते हुए निर्धारित15 ओवर में 112 रन बनाए।जबाब में कपिलवस्तु टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर 4 गेंद पर मैच जीत लिया।
इस दौरान नितेश पांडेय,अमित उपाध्याय,विनय वर्मा,विवेक गोस्वामी,सोनू गोस्वामी, ओंकार यादव बीरू, सभासद राजकुमार चौधरी, ज़ाकिर हुसैन सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर