उत्साह व भाव से भरी ग्रामीण क्षेत्र की माताओं ने शोभायात्रा पर किया पुष्प वर्षा

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*उत्साह व भाव से भरी ग्रामीण क्षेत्र की माताओं ने शोभायात्रा पर किया पुष्प वर्षा*

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत के ग्राम भरौली में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त आज दोपहर में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई और अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत को घर-घर बांटा गया।उत्साह से परिपूर्ण माताओं ने पुष्पवर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया।


आगामी 22 जनवरी को भव्य राममंदिर,अयोध्याधाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। उक्त अवसर पर बढ़नी ब्लॉक के सभी गांवो में मंदिरों की सफाई व सजावट की जाएगी तथा दीपोत्सव,भजन संध्या, भंडारा प्रसाद, अखंड मानस पाठ, हनुमान चालीसा, रामरक्षास्त्रोत, विजय महामन्त्र आदि का कार्यक्रम है। उक्त की तैयारी और जागरूकता हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अनुषांगिक संगठन और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव टोली बनाकर राममंदिर अयोध्याधाम से आये पूजित अक्षत, चित्र और पत्रक का वितरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाएगा।

इसी क्रम में आज मध्यान्ह बढ़नी क्षेत्र के भरौली ग्राम स्थित काली मंदिर से घर-घर अक्षत देने हेतु शोभायात्रा निकाली गई,भ्रमण के दौरान पूजित अक्षत,राममंदिर का चित्र और 22 जनवरी के कार्यक्रम विवरण का पत्रक वितरित किया गया।भरौली गांव के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के दौरान कार्यक्रम के संयोजक राम पाठक व सीमा जागरण मंच के सत्यप्रकाश धर द्विवेदी ने कहा कि 22 जनवरी,2024 का दिन देश-दुनिया में रहने वाले प्रत्येक हिन्दू जनमानस के लिए अनंत सौभाग्य का दिन होगा।

वर्षो की प्रतीक्षा पूरी होगी और पूरे देश मे रामराज्य की शुरूआत होगी।शोभायात्रा के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके आरती की और छतों से पुष्पवर्षा की।कार्यक्रम को सफल बनाने में दलसिंगार दूबे, सत्यप्रकाश धर द्विवेदी, अनिरुद्ध पाठक, विनीत कमलापुरी, नन्दलाल चौधरी, दिनेश सिंह, रज्जू भैया, दीनानाथ, अनंतराम पाठक, कपिल पाठक, विश्वम्भर पाठक, चंदन पाठक, सरदार टिल्लू सिंह, जुग्गीराम राही, सियाराम सिंह, बेचन यादव, शिवाजी, अजय प्रताप यादव आदि सहभागी रहे।



व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment