अलग अलग जगहों से दो बोरी चीनी दो बोरी प्याज पांच वोरा यूरिया के साथ चार तस्कर को किया गिरफतार

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

अलग अलग जगहों से दो बोरी चीनी दो बोरी प्याज पांच वोरा यूरिया के साथ चार तस्कर को किया गिरफतार*

सशस्त्र सीमा बल की 43 वीं वाहिनी सीमा चौकी कपसिहवा, धनौरा, लोहटी के जवानों ने अलग-अलग स्थानों से 5 बोरी यूरिया, 2 बोरी चीनी और दो बोरी प्याज के साथ चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।


रविवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कपसिहवा,धनौरा,लोहटी के जवानों ने अलग-अलग स्थानों से 5 बोरी यूरिया,2 बोरी चीनी, 2 बोरी प्याज के साथ 3 साइकिल और 2 मोटरसाइकिल के साथ चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार I यह जानकारी कमांडिंग अधिकारी आर के डोगरा ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 557, 560, और 563 के समीप से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है ।

कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी धनौरा से सहायक उप निरीक्षक प्यारे लाल कोहली के नेतृत्व में आरक्षी दीपक कुमार भगत और जे. धर्मेश भाई के साथ नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 557 के समीप से 2 बोरी प्याज और 1 नग साइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा पूछ-ताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रभुदयाल पुत्र बलेश्वर उम्र-40 वर्ष,ग्राम खुनुवा थाना शोहरतगढ़, जिला- सिद्धार्थनगर बताया ।

सीमा चौकी कपसिहवा से सहायक उप निरीक्षक विमल रॉय लस्कर के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी योगेश कुमार और आरक्षी नफीस अहमद के साथ गस्ती दल ने सीमा स्तम्भ 560 के समीप से 02 बोरी यूरिया, 02 बोरी चीनी, दो साइकल और एक मोटरसाइकिल के साथ 3 व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम क्रमश अनिल कुमार पुत्र लखपत बढ़ई उम्र- 20 वर्ष ग्राम हरदाडिहवा नगरपालिका वार्ड नं10 बुद्ध भूमि, थाना- तौलिहवा, जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) दूसरे ने अपना नाम दीप नारायण पुत्र संतराम उम्र- 40 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम जबीउल्लाह पुत्र हजीउल्लाह उम्र- 31 वर्ष उपरोक्त दोनों व्यक्ति ग्राम महराजगंज नगरपालिका जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) के रहने वाले है ।

तथा सीमा चौकी लोहटी से सहायक उप निरिक्षक राणा कस्तूर भाई के नेतृतव में आरक्षी पुरुषोत्तम कुमार और छोटेलाल गुर्जर के साथ नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 563 के पास 3 बोरी यूरिया और एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा I पूछ-ताछ के दौरान पकडे गए व्यक्तियों से एक ने अपना नाम पशुपति चौधरी पुत्र अशोक चौधरी उम्र-22 वर्ष गाँव- देवनगढ़िया पोस्ट- कृष्णानगर (नेपाल) बताया I समान व तस्कर सहित कस्टम बिभाग को सुपुर्द कर दिया गया ।


व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment