*साहब नहरों में पानी कब आएगा सिंचाई कैसे हो*
गेहूं के फसल की सिंचाई धीरे धीरे अंतिम चरण में पहुंच गया है जिन फसलों की सिंचाई नही हो पाई है अब होना जरूरी है जिन किसानो के फसल की सिंचाई नही हुई है वे सिंचाई को लेकर खासे परेशान है।नहर सुखी पड़ी है है सिंचाई विभाग सिल्ट सफाई का पैसा भुनाने में लगा है।पानी आखिरी टेल तक जा रहा है कि नही किसी से कोई मतलब नहीं है किसान इस भीषण महंगाई में90रुपया लीटर डीजल पर खर्च कर अपने अपने फसल की सिंचाई कर रहे है जिन किसानों के पास पंपिंग सेट नही है वे 250रुपया घंटा पर पंपिंग सेट चलवाकर अपने फसल की सिंचाई करवा रहे है किसान रबी की फसल की सिंचाई को लेकर खासे परेशान है किसानों का कहना है कि डीएम साहब बर्डपुर क्षेत्र के नहरो में पानी कब आएगा?
सरकार नहरों की सिल्ट सफाई के लिए लाखो लाख रुपया पानी की तरह खर्च कर रही है जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आखिर टेल तक अभी तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंचा पाया है।किसान नहर के पानी का इंतजार करते करते थक गए।किसान भी मजबूरन पैंपिंग सेट,250रुपया घंटा किराए पर व अन्य साधन से अपने खेत रबी की फसल की सिंचाई कर रहे है।
किसानों का कहना है कि पहले खेत की सिंचाई नहर से ही होती थी भरपूर मात्रा में पानी आता था।लेकिन इधर कई वर्षो से सिंचाई विभाग नहर के अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा है आखिर जब सरकार किसानों के खेत फसल की सिंचाई के लिए लाखो लाख रुपया पानी की तरह बहा रही है और नहर भी साफ हो गई है तो पानी आखिरी छोर अंतिम टेल तक क्यों नही जा रहा।आखिरी टेल बर्डपुर नंबर 14 पड़ता है यहां तक तो बरसात छोड़कर कभी भी नहर का पानी नहीं आता है
इस समय जब बर्डपुर तक ही नहर का पानी नही पहुंचा है तो आगे की क्या उम्मीद किया जाए।बर्ड पुर के आस पास कई जगह नहरे जाम पड़ी है क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि नहर सिल्ट सफाई कार्य भी अनेकों जगह छोड़ दिया गया है वह अलग समस्या है जाम की वजह से आगे पानी भी नहीं जायेगा।मेखड़ा नाला पूर्वी नहर जो कि बर्डपुर बाजार से होकर जाती है।नहर साफ न होने से दर्जनों गांव के किसानों के रबी के फसल गेहूं की सिंचाई नही हो पा रही है।किसान पानी को लेकर खासे परेशान है।