कम्प्यूटर की शिक्षा से बच्चों का भविष्य होगा उज्वल-विधायक सैयदा खातून

मोहम्मद अयूब-तहसील संवाददाता बांसी सिद्वार्थनगर

*कम्प्यूटर की शिक्षा से बच्चों का भविष्य होगा उज्वल-विधायक सैयदा खातून*

भवानीगंज थाना क्षेत्र के चकचई चौराहे पर रमा टेक्निकल डिग्री कालेज की शाखा का शुभारंभ डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल व विधायक सैय्यदा खातून के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डायरेक्टर समसेर आलम के द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि चकचई चौराहे पर रमा टेक्निकल डिग्री कालेज की शाखा खुलने से यहां के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा हासिल करने कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा और यहां के बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे।

सांसद जगदंबिका ने कहा कि रमा टेक्निकल की शाखा से यहां के बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा हासिल कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर तकनीक के विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों ने भी कंप्यूटर शिक्षा और रमा टेक्निकल डिग्री कालेज के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल हुये बच्चों को सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस मौके पर समसेर आलम,राजेश द्विवेदी, कमलेश चौरसिया,अब्दुल मतीन,परवेज आलम, जी रहमान,मनतेस कुशोहा,सरवन सिंह, अबुशाद मलिक,मुस्ताक अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment