सबका साथ सबका विकास हो रहा: विकसित भारत संकल्प यात्रा बसंतपुर गांव-बोले भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठ

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक तक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव में सबका साथ सबका विकास को लेकर चुनावी शंखनाद किया था ।जैसे ही केंद्र में सरकार बनी पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास पर काम करना शुरू कर दिया। जिससे गांव के प्रत्येक गरीबों के हाथ तक योजनाओं का लाभ पंहुचना शुरू कर दिया। जिससे सभी गरीब खुशहाल दिखाई दे रहे हैं ।उक्त बातें नौतनवा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के गांव बसंतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए बोले

ग्राम पंचायत बसंतपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा में सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी ने किया।

स्कूल के छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति कर मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी का स्वागत किया गया।भारत संकल्प यात्रा में पंहुचा विकास की गारंटी की गाड़ी से विकास कार्यों एवं भाजपा सरकार के नितियों को जनता के बिच परोसा गया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व वतौर मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी को माला पहनाकर कर प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान ने सम्मानित किया।इसी तरह से जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल,भाजपा के कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह,दिलीप चौधरी, रामदयाल व शशि कपूर जायसवाल समेत तमाम कार्यकर्ताओ का स्वागत गांव के लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम आवास,बऋद्वआ पेंशन,विकालांग, आयुष्मान कार्ड,के लाभार्थियों को सौंपा गया ।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पटेल, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,कृर्षि विभाग,समेत तमाम अधिकारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment