भारत विश्व गुरु बने यही प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*भारत विश्व गुरु बने यही प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है*

शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोइरीडीहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रधान संघ जिलाध्यक्ष व एम एल सी प्रतिनिधि डा.पवन मिश्र ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मे पात्र लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे रूप से मिल रहा है

अब बिना भेदभाव के गांव के अन्तिम व्यक्ति तक केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ का लाभ पहुंच रहा है। प्रचार वाहन के माध्यम से भी लोगों को सरकार के प्रभावशाली योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही नूतन वर्ष का कैलेंडर भी बितरित किया गया।कार्यक्रम मे डा0 पवन मिश्र ने मौजूद लोगो से भव्य श्रीराम प्रभु के भवन के लोकार्पण के बाद अयोध्या नगरी जा कर भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आग्रह किये।


कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया था, इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में 49 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया।

रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए जिला की संयुक्त रुप से कराया गया मॉक अभ्यास

कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत मोहनलाल, ग्राम पंचायत के सचिव कु0 मिथलेश, ग्राम प्रधान रेनू शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विनोद शर्मा,बढनी क्षेत्र के कोटिया बाजार से आये बब्लू चौबे, सेक्टर संयोजक शक्ति प्रमुख ओम प्रकाश मिश्र, स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर पंकज कुमार,अर्चना ज्योति ,रितू यादव, मंजू भारती, कृषि विभाग से लवकुश मिश्र, अरविंद, सुशीला उपाध्याय, वन्दना, अमरनाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared