कोई भी पात्र लाभार्थी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नही होने पाएगा:जगदम्बिकापाल

*कोई भी पात्र लाभार्थी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नही होने पाएगा:जगदम्बिकापाल

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर


मिठवल ब्लॉक के बनगडोरी में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में किया गया किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार, गैस एजेंसी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल निगम के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया तथा वहां उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार के स्टाल पर सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा गोद भराई व बच्चो को अन्नप्राशन कराया गया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह भारत काअमृतकाल चल रहा है, और आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि हमारी डबल इंजन की सरकार गांव में जाकर योजनाओं का लाभ पात्रों तक उनके घर पहुंचा रही है

तथा गांव में चौपाल लगाकर सभी को योजनाओं का लाभ दिला रही है, जो पात्र है किन्ही कारणों से छूट गए हैं, उनका उसी गांव में ही चयन करके तुरंत रजिस्ट्रेशन करा रही है ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।उन्होंने कहा कि आज मोदी है तो गारंटी है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री कहते हैं उसको पूरा करने का कार्य करते हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा में वैन का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि यह मोदी जी की गारंटी वैन आप लोगो के बीच आई है।आपके गांव में आपका सांसद आप सबकी समस्याओं को सुनने के लिए तथा योजनाओं का लाभ बताने के लिए स्वयं आया है।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से महत्वपूर्ण कोई कार्यक्रम नहीं है,सभी अधिकारी आपके गांव में है ताकि गांव के लोगों को दफ्तरों तक चक्कर न लगाना पड़े।सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए सांसद ने कहा कि हमारी सरकार की जो भी योजनाएं, आयी चाहे वह सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन की बात हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा है।

ताकि आपको सरकार की योजनाओं के लिए कहीं जाना ना पड़े अधिकारी गांव में आकर उन योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचावे, चाहे उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन की बात हो या किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात हो जो पात्र हैं,उनको सभी योजनाओं का लाभ मिले कोई भी गरीब परिवार सरकार की किसी भी योजनाओं से वंचित न रहे चाहे वह वृद्धा पेंशन हो विधवा पेंशन हो या आवास हो या पात्र गृहस्थी के तहद राशन देने का कार्य हो यदि वह पात्रता की श्रेणी में आता है।

नकल होते पाई गई तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक व शिक्षकों पर की जाएगी कार्रवाई

तो उसे सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिले तथा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड हर हाल में सभी का बनना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित न हो, कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 80 करोड लोगों को मुक्त खाद्यान्न मिल रहा है, ताकि कोई परिवार भूखा ना सोए सबको आवास मिल रहा है ताकि गरीब के सर पर छत हो तथा सांसद ने उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, विजय सिंह, विजय बहादुर, दिलीप तिवारी, पवन तिवारी, अभिराम पांडे, धर्मेंद्र कुमार, संजय ,दिलीप सिंह, मुरारी सिंह , रामकेश पांडे, सहित सभी विभागों के अधिकारी क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रहे।

https://youtu.be/cP0rXGbs9iM?feature=shared

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared