ग्रामीण प्रतिभाएं बनेंगी राष्ट्र की धरोहर:सीडीओ सिद्वार्थनगर

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*ग्रामीण प्रतिभाएं बनेंगी राष्ट्र की धरोहर:सीडीओ*

युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थ नगर में आयोजित किया गया।खेल लीग के प्रथम दिन सब जूनियर और सीनियर वर्ग मेंकबड्डी,वालीबाल ,एथलेटिक्स और भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


सीनियर वर्ग की बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में बांसी ब्लॉक को प्रथम स्थान तथा को द्वितीय स्थान उसका को प्राप्त हुआ । सब जूनियर वर्ग बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बांसी में प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर बर्डपुर रहा। सीनियर वर्ग की बालीवाल प्रतियोगिता में खुनियांव ब्लॉक को प्रथम स्थान तथा बढ़नी ब्लॉक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

खबरों को लगातार चलने के बाद प्रधान के हाथ पांव फूले, महज कुछ मजदूरों की बढ़ी संख्या:मस्टररोल 44 मजदूर की जगह 15 मनरेगा मजदूर कर रहे काम

सीनियर वर्ग में बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नौगढ़ को प्रथम स्थान तथा बढ़नी ब्लॉक की टीम द्वितीय स्थान पर रही।सब जूनियर वर्ग की बालीबाल प्रतियोगिता में नौगढ़ ब्लॉक को प्रथम स्थान तथा बढ़नी ब्लॉक की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सब जूनियर वालीबाल बालिका में नोगढ़ प्रथम ,बढ़नी द्वितीय रही । सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बांसी प्रथम तथा जोगिया द्वितीय स्थान पर रही।

सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंतर्गत बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में को प्रथम स्थान मोहम्मद शिराज , मोहम्मद अफराज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संदीप कुमार , शिराज को द्वितीय स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में कोमल यादव को प्रथम स्थान , उपेंद्र गौड़ को द्वितीय स्थान मिला।

1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मुकेश राजभर को प्रथम स्थान तथा को हरिकेश सहनी द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर के बालक वर्ग में लंबी कूद में अफराज हुसैन प्रथम स्थान तथा प्रेम सागर को द्वितीय स्थान मिला। ऊंची कूद में अफ़राज प्रथम स्थान पर और प्रेम सागर द्वितीय स्थान पर रहे । डिस्कस थ्रो में असरफ इरसाद प्रथम और संतोष चौधरी को द्वितीय स्थान मिला ।

गोला क्षेपण में अरसद इरसद प्रथम स्थान तथा फरहान अहमद द्वितीय स्थान पर रहे। जेबलिन थ्रो में रितेश प्रथम स्थान और नितिन द्वितीय स्थान पर रहे । सीनियर की बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में को प्रथम स्थान स्नेहा यादव, संजू गुप्ता को द्वितीय स्थान , 200 मीटर दौड़ में रीमा प्रथम स्थान , स्नेहा
द्वितीय स्थान पर रहीं ।400 मीटर दौड़ में रीमा प्रथम स्थान वहीं रोशनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।800 मीटर दौड़ में निशा प्रथम ,संगीता द्वितीय रहीं महिलाओं की चक्र क्षेपन में मुस्कान प्रथम स्थान , नेहा को द्वितीय स्थान मिला।

जेबलीन थ्रो में संजना गुप्ता को प्रथम स्थान तथा अंजली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद में नेहा यादव प्रथम स्थान पर रही वहीं सेनु कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ऊंची कूद में को प्रथम स्थान सेनू कुमारी तथा नेहा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रामप्रवेश यादव प्रथम स्थान, कोमल यादव को द्वितीय स्थान, 800 मीटर में सोमनाथ प्रथम स्थान तथा शिराज द्वितीय स्थान पर रहे। गोला क्षेपण में प्रथम स्थान अंश , अबरार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो में रितेश को प्रथम स्थान तथा सुगंध को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक में आशीष को प्रथम स्थान तथा अनुराग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।लंबी कूद में आर्या प्रथम स्थान तथा सोमनाथ द्वितीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में भोला को प्रथम स्थान तथा गणेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सब जूनियर वर्ग की बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मोनिका को प्रथम स्थान तथा रुकसर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।800 मीटर की दौड़ में प्रीति प्रथम स्थान पर रहीं और रुकसार द्वितीय स्थान प्राप्त की। डिस्कस थ्रो में सपना प्रथम स्थान , रागिनी को द्वितीय स्थान मिला । भाला फेंक में चांदनी को प्रथम स्थान ,संजू गुप्ता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

गोला क्षेपण में सोनी को प्रथम स्थान तथा प्रिंसी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद में प्रीति यादव प्रथम, रागिनी द्वितीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में प्रथम स्थान सुनीता तथा निर्मला दूसरे स्थान पर रहीं।भरत्तोलन में विभिन्न भर वर्ग में अभिषेक शर्मा , रामकरण यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


इस अवसर पर पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा किया गया ।उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी ग्रामीण अंचलों से आते हैं , युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में सभी को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । ग्रामीण प्रतिभाएं भी राष्ट्र की धरोहर बन सकती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आने वाले अवसरों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों,निर्णायको ,अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ,सचिव मोहम्मद इब्राहिम ,जिला क्रीडा अधिकार आशुतोष अग्निहोत्री जिला एथलेटिक एशोसीएशन के सचिव सोनू गुप्ता , देवेन्द्र पाण्डेय , नर्वदा, लक्ष्मी,बलवंत ,दीपक , राघवेंद्र,बलवंत ,कुलदीप , गंगा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared