पुरंदरपुर पुलिस पैदल गस्त कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ आमजन से वार्ता कर दिया जानकारी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर जनपद में कानून ब्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र को लोगों का जागरूक करते हुए अनेक तरह से पुलिसिया कानून के संबध में जानकारी दिया गया।

पुरंदरपुर थाना के एसओ पुरूषोत्तम राव की पुलिस टीम मंगलवार को दिन में क्षेत्र के जनता की सुरक्षा को लेकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में गस्त किया गया।

गस्त के दौरान महिला अपराध को रोकने के लिए महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा पुलिस से सुरक्षा संबधित जानकारी दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर द्वारा मय एंटी रोमियो टीम/पुलिस बल के साथ महत्वपूर्ण, सार्वजनिक/भीड-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गयी तथा आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared