श्रीराम जन्मभूमि से आए अक्षत कलश को पंहुचाने हेतु गांव में समितियों का हो रहा गठन:विहिप विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड लक्ष्मीपुर द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में नूतन विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अक्षत वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से परिषद प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक श्रीराम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश को पंहुचाने हेतु प्रत्येक ग्रामों में समितियों का गठन हो रहा है

जिस क्रम में परिषद के विभागमंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह ऐसा अवसर है जबकि 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात ऐसा सुखद अवसर प्राप्त हुआ है,जब हमारे ही पीढ़ी के समक्ष रामलला अपने मन्दिर व जन्मस्थान में पुनः प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं,यह ऐसा अवसर है कि जब भगवान श्रीराम लंका विजय के 14 वर्षों के पश्चात अयोध्या पधारे थे ।

तब से ही पूरे संसार में दीपोत्सव प्रारम्भ हुआ,इस बार प्रभु राम 500 वर्षों के बाद आ रहे हैं,उनका स्वागत भी भव्य प्रकार से होना चाहिए।ग्राम समिति सिसवनिया विशुन में विहीप व बजरंगदल का गठन किया गया। श्री शुभम पांडेय को प्रखंड संयोजक मनोनीत किया गया।


इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष रामसहाय पांडेय,प्रखंड अध्यक्ष मोहित शर्मा,मन्नू,रिंटू चौरसिया पांडेय,सुग्रीव चौरसिया,राहुल,अरविंद जायसवाल,शिवजीत,ओम प्रकाश चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment