महराजगंज
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज द्वारा भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.12.2023 को थाना सोनौली पुलिस द्वारा एसएसबी टीम के साथ संयुक्त शान्ति /सुरक्षा, देखभाल क्षेत्र , रोकथाम अवैध तस्करी के दौरान मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल रजिया घाट पुल के पास से 01 नफर अभियुक्त विरेन्द्र निषाद पुत्र पल्टू प्रसाद निवासी वार्ड न0- 1 बेलहिया थाना बेलहिया जिला रूपन्देही नेपाल राष्ट्र को *प्रतिबन्धित 27 अदद प्लास्टिक की शीशी प्रति 100 एमएल ( Codeine Phoswphate and Chlorpheniramine Maleate Syrup Onrex Syrup) के साथ पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 209/2023 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
बरामदगी विवरण –
1- प्रतिबन्धित 27 अदद प्लास्टिक की शीशी प्रति 100 एमएल ( Codeine Phoswphate and Chlorpheniramine Maleate Syrup Onrex Syrup)
*घटनास्थल -*
1. रजिया घाट पुल के पास थाना सोनौली जनपद महराजगंज ।
*अभियुक्त का नाम पता
1. विरेन्द्र निषाद पुत्र पल्टू प्रसाद निवासी वार्ड न0- 1 बेलहिया थाना बेलहिया जिला रूपन्देही नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 38 वर्ष ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 ब्रम्हा कुमार उपाध्याय
2.उ0नि0 अरूण कुमार
3.कान्स0 मनीष यादव
4.कान्स0 अक्षय कुमार
*एसएसबी टीम का विवरण-*
1.स0का0 श्री विपिन शर्मा एसएसबी वाहिनी
2.हे0कान्स0 जाधव सागर उत्तम
3.कान्स0 जीडी वासना क्रुस्ना भाई
4.कान्स0 जीडी रामा किशन मीना
5-कान्स0 जीडी पवन सिंह बोरा