चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
*नकदी फसल लगाकर उठाया जा सकता है लाभ*
समय से नकदी फ़सलों को लगाया जाय तो अच्छा फायदा मिल सकता है।खेती घाटे का सौदा नहीं है।अगर फसल चक्र अपना कर वैज्ञानिक विधि से खेती की जाय।यह बात पंटनी जंगल के किसान बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि कम्पोस्ट खाद डाल कर समय से खेती किया जाय तो अधिक फायदा मिलता है।
आयुष्मान भवः मेले में दो सौ तीन मरीजों के सेहत की हुई जांच
ग्राम पंचायत पंटनी जंगल के किसान ब्रिजेश कुमार मौर्य ने बताया कि बारिश के मौसम में ही हम फूलगोभी और पत्ता गोभी का बीज डाले थे।उसके बाद समय समय उचित मात्रा में खाद पानी देते रहे।जब गोभी की कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा था।तभी से बाजार में विक्री के लिए भेजते थे।उसी खेत में यह पत्ता गोभी की फसल लाइन सोइन से कम्पोस्ट खाद डाल कर लगाए हुए हैं।
पत्ता गोभी की फसल तैयार होने के बाद तुरंत लोबिया, नेनुआ, करैल, सरपुतिया आदि की बुवाई किया जाएगा।उन्होंने बताया कि फसल चक्र अपना कर कम्पोस्ट खाद डाल कर खेती करके अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।खेती घाटे का सौदा नहीं है।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर