आयुष्मान भवः मेले में दो सौ तीन मरीजों के सेहत की हुई जांच

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*आयुष्मान भवः मेले में दो सौ तीन मरीजों के सेहत की हुई जांच*

सरकार के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को सभी सीएचसी व पीएचसी पर आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है।इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा दो सौ तीन मरीजों का इलाज करके उन्हें जरूरी दवा भी दिया गया है ।
उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने आयुष्मान भवः के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में दिया है।

आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवार के लोग पांच लाख रुपये तक गम्भीर बीमारी का इलाज करा सकते हैं।तेजी से आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है।प्रत्येक रविवार को सभी अस्पतालों पर आयुष्मनभवः के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है।इसमें आने वाले मरीजों को विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार के मानक विहीन निर्माण पर बाइक चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार: लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव में देखें मानक के विपरीत खुल रहा विकास का पोल-ब्रेकिंग न्यूज

सभी हेल्थ वेलनेस केंद्र पर भी इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन होता है। मेले में डॉ संदीप द्विवेदी,डॉ बी के सिंह ,डॉ संतोष राय, खेमराज,अनिरुद्ध वर्मा,अमित मिश्रा,सुरेश मिश्रा, देवेंद्र चौधरी,दिनेश सहित सीएचसी के सभी स्टाफ मौजूद रहे।इसी क्रम में पीएचसी भदोखर पर डॉ अजीत त्रिपाठी तथा पीएचसी जिगना पर डॉ संजीव एवं पीएचसी कठेला पर डॉ ज्योति व पीएचसी झकहिया पर डॉ मेहताब आलम ने आयुष्मनभवः मेले में मरीजों के सेहत की जांच करके उन्हें जरूरी दवा भी दिया।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर

किशोरी की अपहरण करने वाले युवक को शोहरतगढ़ पुलिस ने दबोचा: आवश्यक कार्रवाई कर भेजा जेल

Leave a Comment