*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नियांव गांव मे हुआ कार्यक्रम
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नियांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शोहरतगढ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. अमित कुमार यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा हैं। उन्ही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार संकल्पित हैं।
कार्यक्रम मे मौजूद भाजपा के युवा नेता अरविन्द कुमार चौधरी ने अपने संबोधन मे पीएम आवास, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि के बारे मे लोगो को बताया।कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिक्रम यादव ने कहा कि गाँव के विकास के साथ केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये हम सभी लोग प्रयासरत हैं । कृषि विभाग के दीपक कुमार सिंह और स्वास्थ्य विभाग के डॉ राम विलास ने अपने अपने विभाग के योजनाओ की जानकारी दिये।कार्यक्रम के समापन पर लोगो को नूतन वर्ष का कैलेंडर दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अब्दुल गफ्फार, ग्राम पंचायत के सचिव अजय भारतीय, स्वास्थ्य विभाग से ज्योति ,काजल, वीरेंद्र,संजय मिश्र,प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक,आशा, आगनवाडी, पंचायत सहायक, समूह की महिलाओ के साथ काफी संख्या मे गांव के लोग मौजूद रहे।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर
संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय विवाहिता का मौंत: सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस ने लिया कब्जे में शव-भेजा मौत का कारण जानने के लिए-Breaking news इस खबर को भी पढ़ें
योगी सरकार का फरमान पार्दर्शिता पूर्ण विकास पर बेअसर:मानक के विपरीत ही विकास करा रहे ग्राम प्रधान सचिव-इस खबर को भी पढ़ें