चौक पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफतार कर भेजा न्यायालय

गिरफ्तार अभियुक्त

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक



पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष चौक द्वारा टीम गठित कर वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 90/2000 थाना चौक जनपद महराजगंज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त *शंकर पुत्र रामबृक्ष लोहार नि0 सिहुली परसा थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 55 वर्ष* संबंधित मु0नं0 459/10 को आज दिनांक 22.12.2023 को समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया ।



*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* –
1. शंकर पुत्र रामबृक्ष लोहार नि0 सिहुली परसा थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 55 वर्ष

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 संजय राय थाना चौक जनपद महराजगंज ।
2. हे0का0 विजयपाल सिंह थाना चौक जनपद महराजगंज ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared