अयोध्या से आयें हुए अच्छत को लेकर विहिप ने की बैठक

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*अयोध्या से आयें हुए अच्छत को लेकर विहिप ने की बैठक*

शोहरतगढ़ कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र से आयें हुए अच्छत पूजन वितरण को लेकर बैठक हुई।


शोहरतगढ़ कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में सोमवार रात को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान विहिप जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ नगर बृजेश पाण्डेय व किशोरी लाल गुप्ता ने बताया कि अयोध्या से श्री राम जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र से आयें हुए अच्छत पूजन वितरण को लेकर
योजना बनाया गया। अयोध्या से ढाई कुंटल अच्छत व 26 हजार निमंत्रण कार्ड आया है जिस पर चर्चा कर सभी लोगों ने पूरे मनोयोग से संकल्प लिया है कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में प्रत्येक घरों में जा कर हम सभी को भगवान राम के बन रहे भव्य मन्दिर का निमंत्रण देंगे। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, डा.पवन मिश्रा,किशोरी लाल, विरेंद्र, श्याम, ऋषि,योगेन्द्र जायसवाल,धर्मेंद्र,शंकट श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।



पूर्बाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर

Leave a Comment