*अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद का प्रांतीय कार्यकारणी का सदस्य बनने पर हुआ स्वागत*
स्थानीय कस्बा निवासी राहुल चौरसिया को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोरक्ष प्रान्त के कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माला पहनाकर उनका स्वागत किया है।उक्त जानकारी नवनियुक्त सदस्य राहुल चौरसिया ने दिया है।उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर के बुराड़ी मैदान मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था।
जिसका उद्घाटन भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया।इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं विद्यार्थी परिषद का एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूँ।शिक्षा केवल करियर बनाने के लिए नहीं होती, बल्कि देश का निर्माण करने में भी शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
इस राष्ट्रीय अधिवेशन मे गोरक्ष प्रांत के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सिद्धार्थनगर ज़िले से मुझे गोरक्ष प्रांत का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। अधिवेशन का समापन होने के बाद अपने गृह क्षेत्र नगर पंचायत इटवा मे प्रथम आगमन पर विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्य्क्ष विकास जायसवाल,ज़िलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, कृष्णा मिश्रा,आशीष श्रीवास्तव,विक्की कश्यप,राज चौधरी,किशन जायसवाल,प्रमोद पांडेय,संतोष भट्ट,हरिओम,सहजराम यादव,राकेश विश्वकर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर