विकसित भारत:नेपाल राष्ट्र का अर्घाखांची सीमेंट से यूपी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना दिव्यांगजन के शौचालय का निर्माण करा रहे जिम्मेदार-साऊघाट के एक सरैया गांव में निर्माण का हाल

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन खबर अब तक

योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दिव्यांगजन हित में निर्माण हो रहे रैंप वाले शौचालय में पलीता लगा रहे जिम्मेदार



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। एक ओर जहां सूबे की योगी सरकार दिव्यांग जनहित में तरह-तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर दिव्यांग जनों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का काम कर रही है तो वहीं पंचायती राज के जिम्मेदार सरकार के बजट में पलीता लगाकर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं।


ताजा मामला है जनपद बस्ती के विकासखंड साऊंघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया के प्राथमिक विद्यालय परिसर में हो रहे दिव्यांगजन रैंप वाले शौचालय का जिसमें घटिया सामग्री व मानक के विपरीत कार्य कराके पंचायत सचिव श्वेता त्रिपाठी व ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं। हो रहे शौचालय निर्माण में ना ही मानक के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है ना ही गुणवत्ता परक सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

निर्माण कार्य में भारत की सीमेंट पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए नेपाल से अर्घाखांची नामक सीमेंट ला करके उपयोग किया जा रहा है जो कहीं ना कहीं भारतीय सीमेंट कंपनियों पर सीधा निशाना साधा जा रहा है। बीते शनिवार मीडिया टीम द्वारा सचिव श्वेता त्रिपाठी से पूरे मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि मानक के अनुरूप ही कार्य कराया जाएगा।

आज जब पूरे प्रकरण की जानकारी संबंधित खंड विकास अधिकारी को संपर्क सूत्र के द्वारा दी गई तो उन्होंने कहा मामले की जांच कराकर सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared