सोनौली कोतवाली के पुलिस उप निरीक्षक गंगाराम यादव की पुलिस टीम ने इंडो नेपाल का वार्डर पर 18बोरी प्याज समेत एक तस्कर के कारोबारी को दबोचा: कार्रवाई कर कस्टम…

प्याज समेत तस्करी करने वाला कारोबारी लगा उपनिरीक्षक गंगाराम यादव के पुलिस टीम के हाथ

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के सोनौली थाना के उप निरीक्षक गंगाराम यादव की पुलिस टीम ने रविवार को दिन में इंडो नेपाल के वार्डर पर हरदीडाली में गश्त के दौरान एक प्याज के तस्कर को प्याज समेत दबोच लिया। आवश्यक का कार्यवाही करते हुए बरामद प्याज को कस्टम विभाग को सौंप दिया।जिससे हरदीडाली वार्डर तस्करों के बीच हड़कंप मचा है ।

सोनौली थाना के इंडो नेपाल के वार्डर हरदीडाली टोला दक्षिणी नो मेंस लैंड से सटे बाग में 18बोरी प्याज तस्करी के लिए रखा था ।जो नेपाल राष्ट्र ले जाने की तैयारी में लगा । रविवार को दिन में इंडो नेपाल वार्डर पर पुलिस टीम के साथ उपनिरीक्षक गंगाराम यादव गश्त के दौरान जांच करते हुए पंहुच गए।

पुलिस टीम को आते देख कारोबारी तस्कर भागने का तो प्रयास की किया लेकिन तेजतर्रार उपनिरीक्षक गंगाराम यादव के पुलिस टीम से कैसे बच पाता ।टीम ने दबोच लिया।जिसके पास 18बोरी प्याज व एक सायकिल बरामद हुआ।जिसे कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक की टीम ने कस्टम विभाग को सौंप दिया





Leave a Comment