Breaking news up महराजगंज: नौतनवा तहसील में रोहिन नदी के समीप अवैध खनन कर रहा कारोबारी राजस्व लेखपाल को कुचलने का किया प्रयास,बाल बाल बचा…

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

मिट्टी खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद: राजस्व लेखपाल को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने की कोशिश

यूपी महराजगंज

नौतनवा तहसील अंतर्गत लक्ष्मीपुर क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। रोहिन नदी से सटे मिट्टी खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार की सुबह मिट्टी खनन की सूचना पर राजस्व लेखपाल मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि खनन के कारोबारी ने नौतनवा राजस्व लेखपाल को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने की कोशिश की।

यदि राजस्व लेखपाल भागकर अपनी जान ना बचते हो शायद अनहोनी हो जाती। खनन कारोबारी किस तरह से ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों से कह रहा कि चढ़ा दो। किसी तरह से रराजस्व लेखपाल ने भागकर जान बचाई। जानकारी मिलने के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर के टोला सेमरहवा छठ घाट के पास लोडर के माध्यम से मिट्टी खनन किया जा रहा था।

जिसकी सूचना नौतनवा नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव को मिली उन्होंने तत्काल राजस्व लेखपाल को मिट्टी खनन को रूकवाने को कहा राजस्व लेखपाल मौके पर पहुँचकर हो रहे मिट्टी खनन को रोकवाने की कोशिश की लेकिन खनन कारोबारी बिना किसी की परवाह करते हुए।

ट्रैक्टर ट्रॉली लेखपाल की तरफ तेजगति से बढ़ते हुए निकल गया। जिसके जिसके चपेट में आने से बाल बाल बचें लेखपाल वही राजस्वकर्मी ने किसी तरह से लोडर में लगे ट्रैक्टर की चाबी निकल ली। लेकिन चालू ट्रैक्टर चालक लेकर फरार हो गया। इस पूरे प्रकरण की जानकारी जब नौतनवा नायब तहसीलदार को मिली तो तत्काल रोहिन नदी पर हो रहे मिट्टी खनन के स्थान पर पहुँचकर खनन हुए भूमि की पैमाइश करके अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

Leave a Comment