मोदी हैं तो विकास मुमकिन है: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*मोदी हैं तो विकास मुमकिन है जगदंबिका पाल*

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के परसपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतीत के रूप में मौजूद रहे।भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं के संबंध में बताया गया।इस दौरान गांव में बाल विकास एवं पुष्टाहार, गैस एजेंसी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए छोटे पत्रों को पंजीकृत भी किया गया।


शनिवार को डुमरियागंज ब्लॉक अंतर्गत परसपुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल द्वारा लोगों में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की चाबी का प्रतिरूप व स्वच्छता अभियान शौचालय का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने जा रहा है।

पहले लोगों का कहना था कि मोदी है तो मुमकिन है लेकिन अब लोगों की विचारधारा बदल गई है अब जनता की आवाज है कि मोदी हैं तो विकसित देश की गारंटी है उन्होंने कहा हमारा देश विश्व बनने की ओर बढ़ रहा है। सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं से आज जन-जन को लाभ मिल रहा है। पिछले 5 वर्ष से गरीबों को फ्री राशन योजना को भी आगे बढ़ाया गया है।


केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ समाज केे लक्षित वर्ग तक पहुंचाने केे लिए जिले में 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम होगा। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जुड़े पात्रों व वंचितों को लाभान्वित करने की पहल की जाएगी।सभी विभाग इसमें सहभागी बनते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी में लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताते हुए छूट पत्रों को योजनाओं से जुड़ने की अपील किया।

कार्यक्रम की शुरुआत एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के संवाद से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के स्वागत में परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
नोडल अधिकारी व एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण अभियान, जलजीवन मिशन, पेंशन व बीमा योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए संबंधित विभागों के जिम्मेदार पहल करें। इसी क्रम में सीडीपीओ अभय प्रताप सिंह ने भी विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया।

इस दौरान कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से खेती के सम्बनध में बताया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी संजय प्रसाद, विजय प्रकाश सहाय पूर्ति निरीक्षक, रामप्रकाश जायसवाल, दिलीप पाण्डेय, सोनू सिंह,राजेश द्विवेदी कमलेश चौरोसिया,कसीम रिज़्वी,अशोक अग्रहरि तमाम लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर

Leave a Comment