महराजगंज
नवागत पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद में शान्ति सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु जनपद के विभिन्न थानो का किया गया औचक निरिक्षण सम्बन्धित थानाध्यक्षो को बेहतर कार्य प्राणाली के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
बृहस्पतिवार को दिन में नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना जनपद महराजगंज द्वारा थाना नौतनवा व नौतनवा के विभिन्न स्थानो का औचक निरीक्षण करते हुए महोदय द्वारा कार्यालय के अभिलेखों महिला हेल्प डेस्क रजि0, आगंतुक रजि0, अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर ग्राम रजि0, त्यौहार रजि0, आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मी को रजिस्टर अधनत करने के साथ-साथ उनके रख रखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया साथ ही कार्यालय में रखे अन्य महत्वपूर्ण फाइलो एंव रजिस्टरो के रख रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया ।
सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान अन्य विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर उनको अद्यावधिक करने के लिये संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये । महोदय द्वारा बैरक , हवालात, मेस तथा थाना परिसर मे अन्य स्थानो का भी निरीक्षण किया गया ।
उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । बार्डर सम्बन्धित थानाध्यक्ष नौतनवा को तस्करी की रोक थाम हेतु आवश्यक कदम उठाने एंव गश्त को औऱ बेहतर बनाने हेतु निदेर्शित किया गया ।बार्डर वाले रास्तो पर पिकेट व पुलिस टीम लगा कर संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो की चेकिग हेतु आदेशित किया गया पगडण्डी वाले रास्तो पर नियमित रुप सें गस्त करने हेतु आदेशित किया गया ।
बार्डर पर एसएसवी पुलिस कस्टम विभाग अधिसूचना विभाग इटेलिजेन्श विभाग सें समन्वयय स्थापित कर *तस्करी के मुख्य विन्दुओ/स्थानो चिन्हित करने हेतु आदेशित किया गय़ा तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तो के विरुध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा एसएसबी की बार्डर चौकी सुन्डी का निरीक्षण किया गया तथा एसएसबी के अधिकारी/क्रमचारीगणो के साथ चौकी क्षेत्रान्तर्गत संवेदीनशील स्थानो का स्थलिये निरीक्षण किया गया सतर्कता और सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
महोदय द्नारा कस्बा नौतनवा,के मुख्य मार्गो एंव बाजारो का भी निरिक्षण किया गया आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरो के कार्य प्राणाली एंव उन्हे नियमित रुप सें अवलोकन करने हेतु भी निर्देशित किया गया साथ ही संवेदशील स्थानो को चिन्हित कर कैमरो की संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया गया ।