नौतनवा की जनता राजनीतिक गुटबाजी से उपर उठकर विकास के लिए किया था चुनाव:इस लिए बड़े पैमाने पर हो रहा विकास-लोकार्पण कार्यक्रम में बोले विधायक ऋषि त्रिपाठी

आरसीसी सड़क का लोकार्पण करते नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

नौतनवा विधानसभा की जनता राजनीतिक गुटबाजी से उपर उठकर विकास के लिए किया था चुनाव।इस लिए नौतनवा विधानसभा में विना गुटबंदी व भेदभाव के आधार पर हो रहा बड़े पैमाने पर विकासमेरा नौतनवा विधानसभा में विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास जारी हैं ।जिससे नौतनवा विधानसभा के सभी गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े।

विधायक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में गांव,गरीब,किसान का चतुर्दिक विकास ही लक्ष्य है।हमने क्षेत्र को गुटबाजी,फर्जी मुकदमेबाजी से निजात दिला सभी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना ही है। उक्त बातें नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीण जनता से विकास को लेकर बोले।

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी बुधवार को दिन में मल्हनी फुलवरिया,बेलवा बुर्जुग के टोला भरवलिया में आरसीसी सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया।इस दौरान कमरूद्दीन खां ,परवेज अहमद जिला उपाध्यक्ष,पइन्टू शुक्ला, मोतीलाल प्रधान, रामप्रसाद यादव ,मोहन सिंह ,अवधेश शुक्ला,शैलेष शुक्ला, भोला चौरसिया समेत सैकड़ों गांव के लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment