केडीसी के एमएससी के विद्यार्थी ने डीएम को शिकायत पत्र देकर प्रवेश पत्र दिलवाने की मांग की
बस्ती। जनपद के शिवहर्ष किसान पीजी कालेज के एमएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी आदर्श पांडेय ने जिलाधिकारी बस्ती को लिखित शिकायती पत्र देकर कालेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है।
शिकायत पत्र पत्र में लिखा की मैं बीएससी भी इसी कॉलेज से उत्तीर्ण किया हू। उन्होंने बताया की इसी कॉलेज में मैंने एमएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था अपितु अब प्रवेश पत्र न मिलने से आगामी 14/12/23 से हो रही परीक्षा में शामिल होने से असमर्थ हू जिससे मेरा एक वर्ष खराब होने को है। पूरे मामले में जिलाधिकारी ने परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए है।