– हाईस्कूल‚12 पास ‚पालिटेक्निक व आई०टी०आई पासआउट व अन्तिम वर्ष के शिक्षणरत अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका
बस्ती। जनपद के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं सी०डी०ए० ऐकेडमी सीनियर सेकेन्डेरी स्कूल चन्द्रनगर मथौली नगर पंचायत–बनकटी बस्ती के प्रबन्धक ई०अरविन्द पाल व डायरेक्टर डा० अरुणा पाल द्वारा संयुक्त तत्वावधान में दिनांक–16 दिसम्बर‚2023 एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 10:30 बजे से स्थान- सी०डी०ए० ऐकेडमी सीनियर सेकेन्डेरी स्कूल चन्द्रनगर मथौली नगर पंचायत–बनकटी बस्ती में किया जा रहा है।
,इस मेले में जी०फाइव सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा०लि० चार फेमस कम्पनियों को लेकरप्रतिभाग कर रही है।1.डिक्शन टेक्नोलोली लि०नोयडा भारत सीट लि0 2. भारत सीट लि0 3. याजाकी इण्डिया लि०भीवाड़ी राजस्थान 4. पोलीमेडीक्योर लि0 अलग-अलग कम्पनियों में प्रोडक्शन / ऐस्म्बली एवं पैकेजिंग व ट्रेनी आपरेटर आदि पदो के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगी। कम्पनियों द्वारा सीधी भर्ती व नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम 01 वर्ष की ट्रेनिंग सर्टीफिकेट देने के साथ-साथ रु०-12500 रु० से लेकर रु०-18000 रु० योग्यतानुसार देंगी।
केन्टीन मेस व फ्री मेडिकल तथा ट्रान्सपोटेशन की सुविधा प्राप्त होगी। शैक्षिक योग्यता अनस्किल्ड पास अभ्यर्थी – हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व पालीटेक्निक पास अभ्यर्थी- सभी ट्रेड के अभ्यर्थी (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) तथा आई०टी०आई पास अभ्यर्थी – डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेड (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) आदि है। दूसरी कम्पनी शिवशक्ति बायोटेक्नोलजी सेल्स ऐक्जिटव के रिक्त पदो पर 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए चयन करेंगी। तीसरी व चौथी कम्पनी एस०बी०आई०लाइफ इन्श्योरेन्स व एल०आई०सी०बस्ती बीमा सलाहकार के पदो पर 12वीं पास से उपर अभ्यर्थियों के लिए चयन करेंगी। आयु सीमा- 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ पूर्वान्ह 10:30 बजे से दिनांक–16 दिसम्बर‚2023 स्थान- सी०डी०ए० ऐकेडमी सीनियर सेकेन्डेरी स्कूल चन्द्रनगर मथौली नगर पंचायत–बनकटी बस्ती निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। अथवा इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा।