इंडो नेपाल सीमा पर शस्त्र सीमा बल के जवानों ने छ:तस्कर को दबोचा-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो की रिपोर्ट

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर


पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
इंडो नेपाल बार्डर पर 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी, धनौरा व चरिगवा के जवानों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रतिबंधित सामानों के साथ 6 तस्कर को गिरफ्तार किया।


43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार रात को सीमा चौकी लोहटी के सीमा स्तम्भ संख्या 563 के समीप 2 नग वाहन का रिम, एक्सेल 2 नग और 1 नग मोटरसाइकिल के साथ 1 तस्कर को पकड़ा जिसका नाम प्रदीप कुमार अग्रहरी पुत्र- अंजन कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष ग्राम- अजगरा थाना कृष्णानगर जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) को गिरफ्तार कर सामन सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द किया गया Iमंगलवार सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी धनौरा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 559 के समीप 8 बोरी चावल और 4 नग साइकिल के साथ 4 तस्करो को गिरफतार किया गया I

जिनका नाम विनोद कुर्मी पुत्र- चन्तु कुर्मी, दीपक चौहान पुत्र- दीनानाथ चौहान उम्र 26 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र- परस कुर्मी उम्र 27वर्ष, रुपेश गुप्ता उम्र 18 वर्ष उपरोक्त चारो तस्कर ग्राम- हरदौंन वार्ड नं. 10 थाना- हरदौंन जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) के निवासी को गिरफ्तार कर सामन सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा को सुपुर्द किया गया ।

मंगलवार को सीमा चौकी चरिगवा जवानों के द्वारा नाका के दौरान चरिगवा गाँव के समीप सीमा स्तम्भ संख्या 561/1 के पास 2 बोरी यूरिया, 2 बोरी सुपर फास्पेट,और 1 नग साइकिल के साथ 1 तस्कर को पकड़ा I जिसका नाम- राहुल पुत्र- रामेषर ग्राम- चंदई पोस्ट- बोहली थाना शोहरतगढ़ को गिरफ्तार कर सामन सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द किया गया ।


पूर्बाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर

Leave a Comment