लखनऊ में एक प्रशासनिक अधिकारी के लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी हु…एक एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो चाय विक्रेता पुलिस के शिकंजे में-देखें बड़ी खबर

गिरफ्तार गैंगरेप के आरोपी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

प्रशासनिक अधिकारी की बेटी से गैंगरेप..

KGMU मनोरोग विभाग में इलाज करवा रही युवती को हवस का शिकार बनाया था 3 युवकों ने, रेप का वीडियो भी मोबाइल मे मिला



एक एम्बुलेंस ड्राइवर और 2 चाय विक्रेता पुलिस के शिकन्जे मे

UP : लखनऊ मे तैनात बड़े प्रशासनिक अधिकारी की बेटी के साथ हुए गैगरेप मामले मे मुख्य आरोपी सत्यम और उसके दोस्त असलम व सुहैल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। KGMU आने के दौरान बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले सत्यम मिश्रा से लड़की की जान पहचान हुई थी। मोबाइल चार्जिंग के बहाने लड़की को सत्यम आठ ले गया। गाडी मे पहले से मौजूद 2 दोस्तों संग मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था।



रेप का वीडियो भी आरोपियों के मोबाइल से मिला..

पीड़िता एक बड़े अधिकारी की बेटी होने के साथ बड़े कॉलेज की छात्रा है।वजीरगंज से आईटी चौराहा और फिर आईटी चौराहे से बाराबंकी सफेदाबाद गाडी मे ले जाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में एक निजी एंबुलेंस संचालक और दो लोग मेडिकल कालेज के पास चाय का ठेला लगाने वाले हैं। आरोपियों के पास से पीड़िता का बनाया गया वीडियो भी मिला है। जिसमे तीनो युवक बारी बारी से दुष्कर्म करते दिख रहे हैं।

Leave a Comment