शिक्षक भर्ती घोटाले में दूसरे दिन भी ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी मैदान में

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

शिक्षक भर्ती घोटाले में दूसरे दिन भी ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी मैदान में

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

संवाददाता

लखनऊ। विगत 542 दिन से चल रहे शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी बीते शनिवार से मय संगठन सहित शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में धरने पर जमे रहे।


दूसरे दिन शिक्षक तथा अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ सरकार जो भेदभाव कर रही है तथा जो शिक्षक बनकर सभी समाज के बच्चों को मार्गदर्शन का कार्यभार संभाल रहे है उनके साथ हो रही ज्यादती ठीक नही है। उन्होंने कहा अभ्यर्थियों की पीड़ा समझना सरकार की प्राथमिकता है और सरकार अपनी प्राथमिकताओं का अनुपालन करने में सक्षम है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा बस्ती सहित पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों को सहयोग देने का कार्य संगठन नियमित रूप से करता रहेगा। चल रहे धरना प्रदर्शन में भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना और संगठन का समर्थन दिया शिक्षक तथा अभ्यर्थियों की लड़ाई में नियुक्ति पत्र मिलने तक साथ देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment