*आवास के लिए भूमि पूजन हुआ
बर्डपुर*
प्रधानमंत्री आवास के लिए भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन में पंडित जी ने विधिवत विधि विधान से पूजन कराया।नगर पंचायत के लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सभासद राजकुमार चौधरी ने कहा कि सरकार आम जनता के हित के लिए कार्य कर रही है नगर पंचायत के गरीब लाभार्थी जिनके पास रहने को घर नही था सरकार दे रही है और लोग इसका लाभ भी उठा रहे है।आज लाभार्थियों के आवास का भूमि पूजन हो रहा है कल घर भी बनकर तैयार हो जाएगा जिसमे लोग अपने परिवार के साथ रहेंगे।इस अवसर पर सभासद दिलीप कन्नौजिया,दिनेश यादव,संदीप मोदनवाल,अमरजीत,जमाल अहमद,अब्दुल अली,रोहन चौधरी,अभय यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
पूर्बाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर